
रहस्यमई परिस्थितियों में लगी भीषण आग , मचा हड़कंप
ग्रामीणों की सक्रियता से 16 बिघा गेहूं की फसल जलने से बाल-बाल बची
गर्मी बढ़ने के कारण हो रही आगजनी की घटनाएं
शरद/ बिंद भदोही।
दुर्गागंज। सुरियावां थानाक्षेत्र के भावापुर प्राइमरी विद्यालय के बगल बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। सरपत में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और चंद मिनटों में ही आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिया। आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी और बगल में गेहूं का 16 बिघा खेत मौजूद था जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ रेस्क्यू करके आग पर काबू पाया , गनीमत रही कि आगजनी की घटना में कोई नुक्सान नहीं हुआ वरना अगर आग गेहूं के खेत में पहुंचती तो गेहूं की फसल राख हो जाती।
सुरियावां थानाक्षेत्र के रामचंद्रपुर और भावापुर के बीच प्राइमरी स्कूल के पास सीवान में बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे धूंआ उठने लगा। लोगों ने देखा तो सरपत में आग लगी हुई थी और आग बढ़ती जा रही थी।
तत्काल सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही पाली पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस के जवान भी आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में स्थानीय लोगों की सक्रियता से गेहूं की फसल जलने से बाल-बाल बच गई। गांव के सौरभ सिंह,नीरज सिंह, अनिल सरोज आदि ग्रामीणों के प्रयास और सतर्कता से बड़ी घटना होने से टल गई है।

