Tuesday, December 16

भदोही।एचआरपी डे पर 26 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

एचआरपी डे पर 26 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

 वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए 

शरद बिंद/भदोही।

दुर्गागंज । अभोली ब्लाक के भानीपुर स्थित सीएचसी दुर्गागंज शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 26गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 26 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। डॉ सीमा पंत ने बताया इसमें 8 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाये पाई गई। जिस पर गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। प्रति दिन के भोजन में विटामिन ,प्रोटीन, हरी पत्तेदार सब्जी,कैल्शियम आयरन भरपूर मात्रा में ले।

एच आर पी को लेकर जागरूक किया गया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है ,किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फल का किया गया निशुल्क वितरण।

इस दौरान गर्भवती महिलाओं को  केला , सेब का भी वितरण किया गया। इस मौके पर ए आर ओ हेमंत कुमार , डॉ वीरेंद्र यादव,डॉक्टर ऋचा,अजीत कुमार ,स्टाफ नर्स मनीषा पाल ,अभय कुमार,अनुज, शिव शंकर,ऋतिक,ज्योति,,मुकेश बिंद ,दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *