Monday, December 15

शाहजहांपुर।रमज़ानुल मुबारक के 15 वें रोजे को जन्नत मैरेज हाल में किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन

रमज़ानुल मुबारक के 15 वें रोजे को जन्नत मैरेज हाल में किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन

शाहजहांपुर / इस्लाम में माहे रमज़ान की बड़ी फ़ज़ीलत है इस माह में अल्हा की इबादत के साथ मुस्लिम समाज के लोग पूरे महीने के तीस दिन रोज़े रखकर इबादत करने के साथ खैरात जकात भी निकाल कर गरीबों में दान करते है इस दौरान अपने अज़ीज़ो क़ारिब के साथ रोजे इफ्तार के प्रोग्राम भी करते है जिसमें सैकडो लोग एक साथ रोजा अफ्तार करते है इसी क्रम कल 15 वें रोज़े को नगर रिसालत खान और फैसल खान द्वारा एक रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन नगर के जन्नत मैरेज हाल में किया गया ।

जन्नत मैरेज हाल में आयोजित इफ्तार पार्टी में नगर संभ्रांत नागरिकों सहित सैकडो लोगों ने एक साथ इफ्तार किया इफ्तार से पूर्व हुई सामूहिक दुआ में सभी ने मुल्क में अमन सकून और एकता बनाए रखने की दुआ की रोजा इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई इसके सभी के भोजन का प्रबंध भी किया गया था

रिसालत खा फैसल खा द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में हाजी शाहनवाज़ खां एडवोकेट, हाजी शबरेज़ खा एडवोकेट ,फिरोज हसन खा एडवोकेट फैयाज अंसारी ,हाजी इकरार ,तसलीम सिद्दिकी ,शोएब खा, फैज़ खा ,डॉक्टर सैयद अनवर, डॉक्टर हिक्मत डॉक्टर शाज़ेब खा, हनीफ खान सहित सैकडो लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *