Monday, December 15

शाहजहांपुर।लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने आरएएफ टीम पर किया पथराव, हुड़दंगियों पर फोर्स ने किया लाठीचार्ज

लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने आरएएफ टीम पर किया पथराव, हुड़दंगियों पर फोर्स ने किया लाठीचार्ज

मुजीब खान

शाहजहांपुर / होली के अवसर पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस वैसे तो शांतिपूर्ण ढंग से निकल गए लेकिन हुड़दंगियों ने मौका पाकर आर ए एफ टीम पर जमकर पथराव किया जिस पर टीम द्वारा हुड़दंगियों पर हल्का बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ कर जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने दो जगह बवाल किया। जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस पर पुलिस ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके में यह लाठीचार्ज हुआ। आपको बता दें कि बड़े लाट साहब के जुलूस में घंटाघर पर हुड़दंग करने वालों पर आरएएफ ने लाठीचार्च कर खदेड़ दिया था। लाठी चलने से हुरियारों में खलबली मच गई। घंटाघर पर काफी भीड़ एकत्रित थी। बताते है कि आरएएफ के आते ही लोगों ने टीम पर जूते-चप्पल पत्थर आदि फेंकने शुरू कर दिए। इसे लेकर सड़क पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर जुलूस को निकलवाया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जुलूस को आगे की तरफ रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *