Monday, December 15

देहरादून।तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूरों को पीछे से टक्कर मारी, चार की गई थी जान।

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूरों को पीछे से टक्कर मारी, चार की गई थी जान।

(आशुतोष शर्मा)देहरादून।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजपुर रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक स्कूटी को भी कार ने टक्कर मारी, जिससे दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस को सूचना मिली कि हादसे में शामिल मर्सिडीज कार हाल ही में दिल्ली से खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से मर्सिडीज कार को बरामद किया। पुलिस ने वाहन के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर ली है, और पूरी जांच प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे साईं मंदिर के पास हुई, जब काले रंग की चंडीगढ़ पंजीकरण वाली मर्सिडीज कार तेज रफ्तार में उत्तरांचल अस्पताल के पास से मसूरी की ओर जा रही थी। कार ने सड़क पर पैदल चल रहे चार मजदूरों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे कई फीट दूर जाकर गिर गए। इसके बाद कार ने पास में खड़ी एक स्कूटी को भी टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *