
यौन उत्पीड़न रोकने के लिए की गई बड़ी पहल।
पोश कमेटी की बैठक संपन्न।
शरद बिंद/भदोही।
दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक भानी पुर स्थित सी एच सी दुर्गागंज में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में समिति की सचिव डॉ सीमा पंत ने महिला पुरुष पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पोश समिति का मतलब है, यौन उत्पीड़न निवारण समिति (Prevention of Sexual Harassment Committee). यह समिति कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत और उनका समाधान करना है और बताया कि यह समिति, संगठन में यौन उत्पीड़न मुक्त वातावरण सुनिश्चित करती है। इस दौरान महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ रखे गए गोपनीय रजिस्टर को भी समय समय चेक की बात कहीं ।इस मौके डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी डॉक्टर, ऋचा,बिंदु पाल,सरला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

