
भदोही।एसपी से परिवार के सुरक्षा और जान-माल की लगाई गुहार।
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर असलहे से दहशत फैलाने का आरोप*
शरद बिंद/भदोही।
दुर्गागंज।थानाक्षेत्र के भानीपुर के राजस्व गांव धनऊपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर परिवार की सुरक्षा व जान-माल की गुहार लगाई है। धनऊपुर गांव निवासी आशीष कुमार दुबे ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही दिनेश कुमार दुबे उर्फ डब्लू इन दिनों सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर असलहे से दहशत फैला रहे हैं। कहा कि सोशल मीडिया पर शस्त्र प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है बावजूद इसके दबंग दिनेश कुमार दुबे असलहे के साथ फोटो डालता है। ऐसे व्यक्ति की जांच कराई जाए और असलहे की भी जांच कराई जाए। शिकायतकर्ता आशीष कुमार दुबे ने बताया कि दबंग व्यक्ति ने मेरे परिवार के ऊपर पूर्व में कई बार हमला किया है मगर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। ऐसे में भविष्य में फिर कभी हमलें की आशंका को व्यक्त करते हुए आशीष कुमार दुबे ने पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को ज्ञापन देकर परिवार के सदस्यों की सुरक्षा व जान-माल की गुहार लगाई है और दबंग व्यक्ति की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

