Thursday, December 18

लखनऊ /माननीय ने विधानसभा में गुटखा थूका अध्यक्ष ने करवाया साफ बोले कैमरे में देख लिए खुद आकर खेद प्रकट करे  मुजीब खान

माननीय ने विधानसभा में गुटखा थूका अध्यक्ष ने करवाया साफ बोले कैमरे में देख लिए खुद आकर खेद प्रकट करे 

मुजीब खान

लखनऊ / उत्तर प्रदेश की विधानसभा में किसी माननीय विधायक द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास के स्थान को पीकदान बनाते हुए गुटखा थूक दिया जिसे देख विधानसभा अध्यक्ष गुस्से में लाल हो गए पहले तो सफाई कर्मियों को बुलवाकर उसे साफ करवाया फिर विधानसभा की कार्यवाही शुरू करते ही उन्होंने सबसे पहले गुटखे की चर्चा करते हुए कहा कि किसी माननीय ने विधानसभा में ही गुटखा थूक कर गलत कार्य किया है जिसने यह कार्य किया है उसको वह कैमरे में देख चुके है लेकिन उनका सम्मान रखते हुए वह नाम सार्वजनिक नहीं कर रहे इस लिए वह खुद आकर खेद प्रकट कर दें तो बेहतर है अन्यथा नाम लेना पड़ेगा और भविष्य में किसी के द्वारा इस प्रकार का कार्य न किया जाए ।

यूपी व‍िधान सभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदस्यों को संबोधित करते हुए सतीश महाना ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने खुद उस जगह की सफाई की। हालांकि, उन्होंने वीडियो के माध्यम से विधायक को गुटखा थूकते हुए देखा है, लेकिन सार्वजनिक अपमान से बचने के लिए उन्होंने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है। इसलिए मैं यहां आया और उसे साफ करवाया। मैंने वीडियो में विधायक को देखा है। लेकिन मैं किसी व्यक्ति को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते हुए देखें तो उन्हें रोकें। इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहते हैं कि उन्होंने ऐसा किया है तो अच्छा होगा, नहीं तो मैं उन्हें बुलाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *