
शाहजहांपुर के खुटार में तेंदुए ने बनाया पालतू कुत्ते को शिकार
शाहजहांपुर / जिले के थाना खुटार के कजरा गांव में तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। गुरुदत्त सिंह के घर के बाहर बंधे कुत्ते को तेंदुआ रात में उठा ले गया। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सुबह जब गुरुदत्त कुत्ते को बांधने बाहर निकले, तो उन्हें जमीन पर खून की लकीर दिखाई दी। वह इस लकीर के निशान पर चलते हुए करीब एक किलोमीटर दूर गए, जहां उन्हें अपने कुत्ते का शव मिला। घर लौटकर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि तेंदुआ कुत्ते को मुंह में दबाकर घसीटता हुआ ले गया था।
गुरुदत्त के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में तेंदुआ गांव के करीब पांच कुत्तों को मार चुका है। उन्होंने कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर आई और बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई। डीएफओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। गांव के लोग तेंदुए के लगातार हमलों से दहशत में हैं।

