Thursday, December 18

बिहार सहरसा।सड़क हादसे का शिकार हुई पूर्व सांसद सह महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जियालाल मंडल की पुत्रवधु की इलाज के दौरान निधन, शौक व्यक्त।

सड़क हादसे का शिकार हुई पूर्व सांसद सह महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जियालाल मंडल की पुत्रवधु की इलाज के दौरान निधन, शौक व्यक्त।

आईजीआईएमएस में ली अंतिम सांस, शुक्रवार को पैतृक गांव रंगिनियां में होगा अंतिम संस्कार

गत दिनों सोनबरसा राज – सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के रंगीनिया गांव के समीप हुआ था हादसा

राकेश कुमार यादव,सहरसा। बिहार

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड 15 रंगिनियां निवासी पूर्व सांसद सह महान स्वतंत्रता सेनानी जियालाल मंडल की पुत्रवधु सीता देवी का गुरुवार को पटना मे आईजीआईएमएस मे इलाज के दौरान निधन हो गया।बीते दिनों सीता देवी सड़क हादसे की शिकार हो गई थी।जिन्हे इलाज के लिए पटना स्थित आईजीआईएमएस मे भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रंगीनिया निवासी पशुपति मंडल की पत्नी सीता देवी सोनबरसा राज – सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के किनारे स्थित अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी।इसी दौरान सोनबरसा राज की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी.जख्मी हालत में उन्हें सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया था। सहरसा में स्थिति में सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।उनके निधन पर सांसद दिनेश चंद्र यादव, सांसद राजेश वर्मा, विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, जदयू नेता ललन कुमार यादव, राजद नेता अभय भगत, सुमित गुप्ता, अकलू दास सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *