अनियंत्रित ट्रैक्टर के रौंदने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सहरसा (बिहार)
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के डेंगराही – कबीरा – चिड़ैया मुख्य सड़क मार्ग के बेलाही गांव के पास शुक्रवार को मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर में आने से कुचलने से बालक की मौत हो गया।घटना में बेलाही जिलैबिया टोल निवासी शिवजी महतो के 10 वर्षिय पुत्र की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चिड़ैया थाना क्षेत्र के डेंगराही – चिड़ैया मुख्य मार्ग के बेलाही गांव के समीप निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल के एप्रोच पथ में मिट्टी भराई का कर्य में जुटे ट्रैक्टर ने एक बालक को कुचल दिया। जिससे बालक की स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की जुटी भीड़ को देखते हुए ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। चिड़ैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। वही दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर की जांच पड़ताल की जा रही है।

