Tuesday, December 16

शाहजहांपुर/नगर के मुख्य मार्गो से हटेगा अवैध अतिक्रमण सड़को पर बोर्ड, काउण्टर, सामान रखने पर लगेगा 20 हजार जुर्माना मुजीब खान

नगर के मुख्य मार्गो से हटेगा अवैध अतिक्रमण सड़को पर बोर्ड, काउण्टर, सामान रखने पर लगेगा 20 हजार जुर्माना

मुजीब खान

शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर के दो मुख्य मार्गो पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाये जाने के संबध में नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त एसके सिंह को निर्देश दिए कि जेल रोड से केरूगंज तथा बहादुरगंज से चारखंभा तक सड़कों, नालों से अवैध अतिक्रमण, बोर्ड एवं होर्डिगंस हटाने हेतु तत्काल टीमें गठित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों एवं नालो पर सामान रखने वाले दुकानदारों से बता दें कि सड़कों एवं नालों पर कोई भी समान नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि चेतावनी के बाद भी कोई दुकानदार सामान नहीं हटता है, तो उनपर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक दुकानदार सामान रखना बंद ना करें उनपर प्रतिदिन जुर्माना लगाया जाए। जिलाधिकारी निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट से खिरनीबाग, केरूगंज, चारखम्बा एवं कोतवाली तक विशेष रूप से अभियान चलाकर अवैध लगे बोर्ड, होल्डिंग्स के अतिक्रमण को हटवाया जाए। किसी भी दशा में कोई दुकानदार सड़कों पर अपना समान न रखे, अपने काउण्टर, बोर्ड दुकान की सीमा में ही लगाए यह सुनश्चित कराया जाए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की फोटो एवं वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिये। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार प्रधान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *