
बदायूँ।बारात से वापस आ रही तेज रफ्तार बस ने खाई तीन पलथी और हो गई सीधी 6 लोग घायल।
बदायूं / जनपद के थाना उसहैत क्षेत्र में कटरा सआदतगज मार्ग पर स्थित कंपिल रोड के अटैना पुल के पास तीव्र मोड पर बारात से वापस आ रही एक प्राइवेट बस पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार तेज होने कारण मोड़ पर असंतुलित हो गई और तीन पलथी खाकर सीधी हो गई लेकिन उक्त बस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं घटना में 6 लोग घायल हो गए ।सूचना पर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह मय पुलिस फोर्स के पहुंचे। स्थिति का जायजा लेते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
एस ओ विक्रम सिंह ने बताया कि हेम प्रकाश मौर्य पुत्र प्रेमदास मौर्य निवासी ग्राम बांसबोझ थाना बहेड़ी जनपद बरेली के पुत्र आशीष कुमार की बारात की बस ग्राम इजौर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद जा रही थी। जहाँ सुरेंद्र सिंह मौर्य की पुत्री मानसी मौर्य के साथ शादी होनेके बाद बारात वापस आ रही थी तभी अटैना मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर के खाई में पलट गई । उन्होंने बताया कि बस का ड्राइवर मौके से भाग गया है। घटना में छ: लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिनको एंबुलेंस के द्वारा दवा इलाज हेतु जिला अस्पताल बदायूं भेजा गया है बस स्वामी को सूचना कर दी गई है।

