
पढ़ो इतनी खामोशी से कि कामयाबी शोर मचा दे
आजमगढ़ । अक्षय शिक्षण सेवा संस्थान खुरासों में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगा रंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट के बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। अभय शिक्षण सेवा संस्थान खुरासों द्वारा छात्रों छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के सम्बंधों पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर लोग भावविभोर हो गये। लोग भावुक हो उठे।उनकी आंखों में आंसू छलक पड़ा।विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक एवं राष्ट्रीय वित्त विहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शारंग धारी यादव ने बोर्ड परीक्षा २०२५ में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि खुदी को कर बुलंद इतना,की हर तहरीर से पहले। खुदा बंदे से खुद पूछे,बता तेरी रजा क्या है। उन्होंने कहा कि इतना पढ़ो कि कामयाबी शोर मचा दे। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालसा प्रसाद यादव ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। सिर्फ मेहनत से मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है ।राम मूरत यादव,राज किशोर राव, अंशू मैडम आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के प्रबन्धक द्वारा पूरे सत्र में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस समारोह में शशिकांत विश्वकर्मा,सुवाष यादव,सोनू कुमार, प्रवीण कुमार यादव, दिनेश कुमार, शबीना बानो, प्रतिभा यादव,धीरज प्रजापति, सावित्री सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शारंग धारी यादव तथा संचालन विजय कुमार राव ने किया।
