
खालिसपुर निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया निराधार, जताई नाराजगी
आजमगढ़ ।जनपद के अहरौला विकासखंड क्षेत्र के खालिसपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने बीते दिनों ग्राम सभा में स्थित अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया था । ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान सेक्रेटरी से मिली भगत कर विकास कार्यो के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और धन का बंदर बाट कर रहे हैं । वही सोमवार को गांव के ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाए गए इन आरोपों को निराधार बताया है । वही ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव ने बताया कि रंजिशन गांव के कुछ ग्रामीणों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए जो सरासर गलत है । हमारे नेतृत्व में ग्राम पंचायत में तमाम विकास कार्य शासन के दिशा निर्देशन में और मानक के अनुसार कराए जा रहे हैं और पूरी जिम्मेदारी के साथ विकास कार्य आगे भी कराए जाएंगे । वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने लगाए गए आरोपों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव में विकास कार्य किए जा रहे हैं जिससे गांव के ग्रामीण बिल्कुल संतुष्ट है । इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सीताराम, अजय सिंह, अक्षयवर, पूर्व प्रधान शिवनाथ, सत्यदेव, ज्ञानमती, उर्मिला, सोनम, सुमिता, सुमन, आशा, रामचंद्र, जगदीश, राकेश सिंह, झीनक, संतोष कुमार, हरिश्चंद्र, यशवंत कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
