
छात्र छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र अहरौला के रूद्र प्रताप पब्लिक स्कूल सहुवल के प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। 28 छात्र छात्राओ का एक दल को शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले जाया गया। लखनऊ के विभिन्न एतिहासिक व संवैधानिक महत्व के संस्थाओं जैसे विधानसभा, विधानपरिषद पुरातत्व संबंधित स्थलों का भ्रमण कराया गया।इस मौके पर डॉ रामकुमार सिंह, सुरेंद्र पाल,राजबहादुर यादव,जुही सिंह,किरन,अंतिमा आदि रही।
