
बलिया।सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। नगरा क्षेत्र के मालीपुर बजार में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया ।जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार की योजनाओं को जन विरोधी बताया ।कहा कि भा ज पा बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट करने पर तुली हुईं है।बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाकर दलित,शोषित ,कमजोर ,अल्पसंख्यक वर्ग को तरक्की का मौका प्रदान किया ।जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है ।संविधान संशोधन करना भाजपा की इसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है ।बाबा साहब की जन सरोकार की वैधानिक नीतियों एवं नियमों से बख़ौलाए लोग समय समय पर बाबा साहब का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है ।
युवा पीढ़ी पढ़ लिखकर बेरोजगार है ।सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बार बार आवेदन करा कर उनका शोषण कर रही है ।महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है लेकिन सरकार पांच किलो राशन देकर लोगों को उलझाए हुई है। पी डी ए मजबूत होगी तो सपा मजबूत होगी।जन चौपाल को राजन कन्नौजिया, देवानंद गौतम ,इरफान जी जनार्दन यादव ,रुद्रप्रताप, ओमप्रकाश यादव ,मुन्ना जी ने संबोधित किया ।

