Monday, December 15

आजमगढ़।अहरौला के खालिसपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया लूट का आरोप , किया प्रदर्शन 

अहरौला के खालिसपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया लूट का आरोप , किया प्रदर्शन 

आजमगढ़। अहरौला विकास खण्ड के खालिसपुर गांव के लोगों ने गांव के अम्बेडकर पार्क में प्रर्दशन किया। तथा विकास के नाम पर ग्राम प्रधान व। सीक्रेटरी पर धन के बंदरबांट का आरोप लगाया।

रविवार को बड़ी संख्या में अहरौला विकास खंड के खालिसपुर गांव के अंबेडकर पार्क पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों का भुगतान बिना काम के ही भुगतान का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान , सीक्रेटरी व मनरेगा के ब्लॉक के अधिकारी मिल कर बजट का बंदर बांट कर गये । गांव में बना अमृत सरोवर का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ। लेकिन बजट का भुगतान हो गया । गांव में बनी नालियों पर ढक्कन नहीं लगा। जिससे बच्चों व पशुओं के लिए खतरा बनी हुई है। गांव में कई किसानों का आरोप है कि प्रधान समतलीकरण के नाम पर बजट ले लिया गया।

ग्रामीणों ने एपीओ व एडीओ पंचायत पर भी प्रधान का पक्ष लेने व शिकायत के बाद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। विकास कार्यों में धांधली को लेकर एक दर्जन से ज्यादा शिकार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कि गई है ।ग्रामीणों ने मांग की कि इसकी निष्पक्ष जांच कि जाय नहीं तो ग्रामीण पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिलकर शिकायत करेंगे। इस मौके कपिल नेता, सुबेदार, सौदागर, रामसागर,अक्षवर,विक्की सिंह, शेर बहादुर, प्रदीप,आकाश,पुष्पा,सरोज, संध्या,सीता,गीता, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *