
थाने के नाम पर पैसा माँगने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। को जहानागंज के सराय मुबारक गांव निवासी अतिकुर्रहमान पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे मोवाईल पर सैयद लियाकत अली हुसैन पुत्र सैयद नजी असगर निवासी सीही थाना जहानागंज द्वारा मुकदमे में अभियुक्त को छुड़ाने/बचाने के नाम पर व पुलिस के नाम पर पैसा माँग रहा था। जिसका आडियो मेरे दूसरे फोन के वाट्सएप्प के रिर्कार्डिग पर रिकार्ड कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 54/25 धारा 308(2) बीएनएस बनाम सैयद लियाकत अली हुसैन पुत्र सैयद नजी असगर निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ दिनांक 15 फरवरी को पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही थी ।उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
