Monday, December 15

बदायूँ।झूठ को सच साबित करके जनता को ठगने का काम कर रही हैं केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारें : नीरज मौर्य

झूठ को सच साबित करके जनता को ठगने का काम कर रही हैं केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारें : नीरज मौर्य

आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कस्बा उसावां में लिया पीडीए चर्चा कार्यकम में भाग 

फौजी मुरली सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण मार्ग दुर्घटना में मृत सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों से की मुलाकात

बदायूं / जनपद के आंवला लोकसभा से समाजवादी के सांसद नीरज मौर्य कुशवाह आज अपने संसदीय क्षेत्र के कस्बा उसावां पहुंचे जहां वह सबसे पहले कल रोडवेज बस की टक्कर से मरे ग्राम रातेनगला निवासी मुनेंद्र कुमार के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल कर उनका दुख साझा करते उन्हें ढाढस बंधाया इसके बाद उन्होंने जगदीश बाल्मिक फौजी द्वारा अपने पिता फौजी मुरली सिंह की बनवाई गई प्रतिमा का अनावरण किया दोनों कार्यक्रमों के बाद उन्होंने कस्बा उसावां में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए झूठ के सहारे जनता को मूर्ख बनाने वाली सरकार बताया ।

अपने संबोधन में सांसद नीरज मौर्य कुशवाह ने वर्तमान सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता, किसानों, महिलाओं और गरीब वर्ग की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। छात्र नौकरी के लिए भटक रहे बेरोजगार विदेश जा रहे है लेकिन सरकार अपनी पीठ को स्वयं ठोक कर सब कुछ अच्छा बता रही उन्होंने खा आने वाले बजट में 12 लाख पर टैक्स की छूट का तो बढ़ चढ़ कर प्रचार कर रहे लेकिन जो अन्य चीजों पर टैक्स बढ़ाने का कार्य किया है उनसे जितनी छूट दे रहे उससे कई गुना जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा उसे नहीं बता रहे है। उन्होंने सभी से प्रदेश में रोजगार और विकास के साथ खुशहाली लाने के 2027 में सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दलित समाज अब बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मनुवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से समाज को अधिकार दिलाए।

पीडीए चर्चा के दौरान सपा नेता सुनीता पाल ने पीडीए को मजबूत करने का आहृवान किया। इस बीच उन्होंने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में एकजुटता और लगन के साथ जुटने का संकल्प भी दिलाते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान बदलना चाहती है। देश के गृहमंत्री ने लोकसभा में बाबा साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर देश की जनता का दिल आहत किया है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीडीए को एकजुट कर पार्टी को मजबूती दें। जिससे संविधान पर कोई भी आंच न आने पाए।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कैप्टन अर्जुन सिंह पूर्व प्रत्याशी दातागंज विधानसभा ने कहा देश को आज विकास करने वाले और सर्व समाज को एकजुट करने वाले की जरूरत है न कि धर्म और जाती में बांटने वाले की और समाजवादी लोगो को जोड़ने का काम कर रही है वही बीजेपी ठीक इसके उलटा लोगो को बांटने की राजनीति करके लोगो को धार्मिक मुद्दों में उलझाकर लोगो का ध्यान विकास शिक्षक चिकित्सा सिर रोजगार के मामलों से हटाने का कार्य कर रही है ।वहीं यादवजिला अध्यक्ष आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि  सपा  सबको साथ लेकर चल रही है ।अन्य पार्टियां के जनता से वादा करती है।वहीं कार्यक्रम के दौरान  विश्राम सिंह यादव , अमरपाल सिंह केपी सिंह विवेक मोहन पाल विश्राम सिंह जगदीश फौजी ,मुनीश, बाल्मिकी, रोहित बाल्मिकी राहुल, रामपाल ,केपी सिंह,राम नरेशआदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *