Monday, December 15

जौनपुर।सनातन का संविधान हर वर्ग को रोजगार प्रदान करता है कृष्णानंद पांडेय 

सनातन का संविधान हर वर्ग को रोजगार प्रदान करता है कृष्णानंद पांडेय 

संस्कृति संवाद यात्रा का 28 बैठक संपन्न 

जौनपुर।धरोहर संरक्षण सेवा संगठन द्वारा सनातन विस्तार व जागरूकता को लेकर अनावरत चल रहे संस्कृति संवाद यात्रा की 28 वा पड़ाव बैठक गिरधारी शिक्षण संस्थान वाजिदपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मिश्रा ने किया। संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्ण नंद पांडेय ने कहा कि हमारी संस्कृति लोगों को जोड़ने का काम करतीं हैं। लेकिन हमारे देश को ठगने वालों ने दुष्प्रचार करके लोगों में मतभेद पैदा कर रहे हैं। मुगलों द्वारा हमारी संस्कृति व विरासत हमेशा नष्ट करने का प्रयास किया जिसे हमें जाननें की आवश्यकता है। हमारे सनातन का संविधान हर वर्ग को रोजगार प्रदान करता है।इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रकृति भी वर्णन करतीं हैं। पवन तनय मिश्रा ने कहा की हमें लोगों को सनातन की परंपरा के बारे में बताने व जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का विराम हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया। कार्यक्रम का संचालान गौरव मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर सचिन सिंह, आदित्य प्रकाश प्रजापति,करूणा सागर चौबे , सन्तोष, शिवसागर,राजन, अभिषेक सिंह, मनोज, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *