
वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रेस वार्ता कर बताया जन उपयोगी
मुजीब खान
शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर जनपद के बीजेपी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन करके बजट को समझाते हुए उसे जन उपयोगी बताते हुए कहा कि पेश किए बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए इसे पेश किया गया इसके अलावा इस बजट में इनकम टैक्स में भी भारी छूट देते हुए लोगो को टैक्स की मार से बचाने का कार्य किया गया है
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए इसे जनउपयोगी बताते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखते बनाया गया है उन्होंने कहा बजट में किसानो के लिए यदि लाभ दिया गया तो व्यापारी वर्ग भी इससे अछूता नहीं है इस बजट शिक्षा चिकित्सा का विशेष ध्यान रखते हुए विकास परक योजनाओं को भी बड़ी संख्या में रखा गया है इसके साथ रोजगार के नए साधनों को स्थापित करने के साथ इनकम टैक्स में 12 प्रतिशत की बढ़ी छूट देकर सर्विस सेक्टर के लोगो के अलावा अन्य लोगो को बड़ी राहत देने का काम किया गया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में विकास का पहिया तो पहले से ही घूम रहा है लेकिन इस बजट के पेश होने के बाद लोगो के हाथों में मुद्रा शक्ति पहुंचेगी। जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कृषि क्षेत्र में किए गए बड़े बदलावों का जिक्र करते हुए बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 10,000 बच्चों के लिए फेलोशिप कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जो रिसर्च को बढ़ावा देगी। वरिष्ठ नागरिकों को एक लाख रुपए तक की कर राहत दी गई है। सेवारत वर्ग के लिए भी महत्वपूर्ण राहत की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए विशेष प्रावधान करते हुए वर्ष 2024-25 में केंद्रीय करों का हिस्सा बढ़ाकर 2.30 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। जो पहले 2.18 लाख करोड़ रुपये था। आगामी वर्ष के लिए यह राशि 2.55 लाख करोड़ रुपये होगी। इसके अतिरिक्त, 50 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त 1.50 लाख करोड़ रुपये के लोन में से उत्तर प्रदेश को इस वर्ष 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है। विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की गई है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह बजट महत्वपूर्ण बताया है।

