
बाईक सबार बदमाशों ने बाईक छीनी बिरोध करने हाकी से पीटा बाईक सवार घायल
हरिवंश शर्मा ( निगोही )
शाहजहांपुर/ निगोही थाना क्षेत्र के पुवायां रोड पर चेना रूरिया के निकट पिपरिया बसखेरा के निकट एक बड़ी वारदात हुई। चार बदमाशों ने मुनेंद्र कुमार पुत्र चेतराम निवासी पैगापुर थाना सिधौली से बाइक छीन ली।
जानकारी के अनुसार मुनेंद्र कुमार सुबह महेंद्र निवासी उदरिया को लेकर पुवायां गए थे। शाम 8 बजे पुवायां से वापसी के दौरान, चार बदमाशों ने उनकी बाइक में लात मारकर गिरा दिया। जब मुनेंद्र ने विरोध किया, तो बदमाशों ने हॉकी से पिटाई कर दी और बाइक लेकर पुवायां की तरफ भाग गए। इस घटना की तहरीर निगोही थाने पर दे दी गई है और मौके पर निगोही पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है। निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप ने बताया की बादी अभी शराब के नशे मे है घटना स्थल सही से बता नही पा रहा है इस लिए अभी घटना संदिग्ध है ।

