
अवैध मस्जिद निर्माण का मामला , विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन
मामले में जांच व कार्यवाही की उठाई मांग*
शरद बिंद
दुर्गागंज( भदोही)।अभोली ब्लाक के जोधापुर गांव में हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में अवैध मस्जिद निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं व ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मस्जिद के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया है और मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बाद पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था मगर कुछ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में अभी तक ना तो मुकदमा दर्ज किया गया है और ना ही कोई कार्यवाही हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञानपुर तहसील इलाके के सुरियावां थानाक्षेत्र अंतर्गत जोधापुर गांव में करीब एक सप्ताह से निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। हालांकि कुछ दिनों पहले ही ग्राम प्रधान श्रीराम यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक कर पूछताछ के लिए मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था।
इस मामले को लेकर शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं व ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मस्जिद के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया है। विश्व हिन्दू परिषद के सहमंत्री राजेश चंद्र दुबे ने बताया कि हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में बगैर परमिशन के मस्जिद निर्माण होना निंदनीय है। आरोप लगाया कि इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है। चेतावनी दी कि अगर अविलंब निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस संबंध में ग्राम प्रधान श्रीराम यादव ने कहा कि भले ही निर्माण कार्य रुका हुआ है मगर इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्राम प्रधान श्रीराम यादव ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही की जाए ताकि गांव का अमन-चैन कायम रहे। इस मौके पर राज यादव, रमाशंकर शर्मा, श्यामलाल साहू, गुलाब यादव, रामआसरे चौहान,बाबा दुबे,अजय विश्वकर्मा,शुभम साहू, प्रदुम्न प्रजापति आदि मौजूद रहे।

