
चाइनीज मांझे पर नहीं लगी रोक फिर कटी एक पुलिस कर्मी की गर्दन , पिछले दिनों हो चुकी एक पुलिस कर्मी की मौत
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के आसमान में मौत बनकर मंडरा रहे चाइनीज मांझे पर एक पुलिस कर्मी की मौत के बाद भी प्रतिबंध लगाने में जनपद का पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आज फिर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी इसका शिकार होकर अपनी गर्दन कटवा बैठा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अतिरिक्त भी आए दिन कोई न कोई बाइक चालक इस मांझे का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहा है किंतु चिंतनीय बात यह है कि बड़े बड़े मामलों में तुरंत कार्यवाही करने वाली पुलिस इस चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा पा रही है जो हर व्यक्ति की जान का दुश्मन बना बैठा है ।
घटना जनपद के थाना रोजा अंतर्गत मोहल्ला लोदीपुर की है जहां बाइक से जा रहे पीआरबी में तैनात सिपाही जय कुमार दोपहर बाद बाइक से हथौड़ा चौराहे से शहर आ रहे थे। लोदीपुर में एक पतंग कटी होगी और पतंग का चाइनीज मांझा सिपाही के गर्दन में फंस गया। इस दौरान सिपाही की मांझे से गर्दन कट गयी। सिपाही ने बाइक रोक दी। इस दौरान राहगीर दौड़कर गए और सिपाही के गले से लिपटा चाइनीज मांझा गले से निकाला। गर्दन के पास खून निकलने से सिपाही घबरा गया। लोदीपुर के लोगों ने सिपाही की बाइक एक स्थान पर खड़ी कर दी और उसे वाहन से लेकर तुरंत अस्पताल ले गए। जहां सिपाही का इलाज किया गया। बता दे कि एक माह पूर्व चाइनीज मांझे से अजीजगंज रोड पर सिपाही की गर्दन कट जाने से मौत हो गयी थी। सिपाही पुलिस लाइन में तैनात था और अमरोहा का रहने वाला था। पुलिस चाइनीज प्रशासन पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है। शहर में पतंग की दुकानों पर खुले आम चाइनीज मांझा बिक रहा है। पतंगबाज चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।

