
बाल अपचारी सहित तीन मोबाइल चोर पकड़े 40 एंड्राइड मोबाइल बरामद दो बाइक भी हुई बरामद
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपदीय सर्विलांस सेल व थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एन्ड्राइड मोबाइल फोन चोरी करने शातिर चोरो के गैंग का किया खुलासा करते चोरी के 40 एन्ड्राइड मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपए है इसके साथ दो मोटरसाइकिल तथा 1805 रुपए नगदी के साथ सहित दो अभियुक्त व एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर विगत देर रात्रि मोहम्मदी रोड ओवरब्रिज हथौड़ा बुजुर्ग के पास से दो अभियुक्त संतोष नोनिया पुत्र गोपाल नोनिया उम्र करीब 35 वर्ष व विरंगी महतो पुत्र धर्मपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम तीनपहाड़, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज, राज्य झारखंड तथा एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 40 एंड्राइड मोबाइल जो चोरी के है बरामद किए है। गिरफ्तार अभियुक्तों तथा बाल अपचारी ने पूछताछ के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग शहाजहापुर, लखीमपुर, बहराइच, हरदोई आदि जिलों से मोबाइल चोरी करते हैं तथा झारखण्ड ले जाकर वहाँ पर बेच देते हैं, जिससे हमारे घर का खर्चा पानी चलता है । हमारा यही काम धन्धा है । आज भी हम लोग चोरी के मोबाईलों को लखीमपुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे कि साहब आप लोगों ने आकर हमें पकड़ लिया और हमारे कब्जे से चोरी के मोबाईल व दो मोटर साईकिलें बरामद कर लीं । हम लोग शाहजहांपुर तथा आस पास के जिलों में कमरा लेकर किराये पर रहते हैं तथा चोरी के मोबाईल इकट्ठा होने पर एक आदमी उन्हें झारखण्ड पहुँचाने चला जाता है । अब हम पिछले करीब 15 दिन से शाहजहांपुर में चोरी छिपे रह रहे थे । बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछा गया, तो कुछ भी सही से नहीं बता सके ।

