
थाना कटरा क्षेत्र ऑटो खड़ा करने को लेकर हुए विवाद भतीजे ने सगी चाची को उतारा मौत के घाट
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ जनपद के थाना कटरा अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम कटैया में कल दिन में ऑटो खड़ा करने को हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिए कि एक भतीजे ने अपनी सगी चाची की देर रात पहले डंडा मारकर सिर फोड़ दिया बाद में गला दबाकर हत्या कर दी जिसका खुलासा मृतका के साथ सो रहे उसके तीन मासूम बच्चों ने किया आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके का निरीक्षण किया फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार गांव कटैया का रहने वाला गुड्डू कश्यप देहरादून में मजदूरी करता है। उसकी जमीन पर भतीजा रिंकू कश्यप ऑटो खड़ा करता था, जिसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। शुक्रवार को दिन में रिंकू और गुड्डू की पत्नी ज्योति कश्यप के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि रात करीब 12 बजे रिंकू घर में घुस आया और ज्योति के सिर पर डंडा मार दिया। इसके बाद उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।।घटना के वक्त ज्योति अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी। मां की हत्या होते देख बच्चे दहशत में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बच्चों ने पूरी घटना बयां की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी :सीओ
घटना की सूचना पर निरीक्षण करने पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बताया बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर के सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का चयन करके अभियुक्त की तलाश की जा रही शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी करके उसे जेल भेजा जाएगा।

