Tuesday, December 16

भदोही।बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की खुराक 

बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की खुराक 

 भदोही। शरद बिंदु

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (एनडीडी) की शुरुआत अभोली ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बीरापुर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर द्वारा बच्चों को विद्युत जानकारी देकर ,बच्चों को दवा खिलाकर की। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। डा. बीके यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्कूलों में स्वस्थ बच्चों के शरीर में मौजूद कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराया जाता है। दवा से कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है। पेट में कृमि संक्रमण होने पर वह हमारे शरीर के अंदर खून से भोजन लेते है। दवा का सेवन न करने पर बच्चे शारीरिक व मानसिक कमजोरी हो जाती है।

लगभग 60000 बच्चों ने खाई कृमि रोधक दवा ।

आर बी एस के टीम की ओर से डॉक्टर वीरेंद्र यादव ,अनुज कुमार ए एन एम ज्योति के द्वारा सभी बच्चों को विधिवत समझाया गया उसके पहले स्टाफ के लोगों ने एक गोली चबाकर स्वयं खाई उसके बाद बच्चों को दिया गया सभी बच्चों ने दवा को चबाकर खाया कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ सभी स्वस्थ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *