
मानव सेवा हि ईश्वर सेवा है
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा नैनी , प्रयागराज द्वारा कई दिनों से महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन, सारी व्यवस्था किया गया है। आप सभी को जानकर ये बहूत खुशी होगी की आनंद मार्ग प्रचारक संघ महिला कल्याण विभाग प्रयागराज मे आयोजित महा कुंभ मे बीते 4 दिनों से लगातार सुबह से शाम तक एक सैनिक कि भाँति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है और सेवा के तौर पर मेले मे आये लोगों को भोजन करा रही है ,आने जाने वाले श्रधालुओं को रास्तों का मार्ग दर्शन करा रही है। उनको थोड़े समय के लिए आश्रय भी प्रदान करा रही है उनको अपने सेवा भाव से ये भरोसा दिला रही है कि आप यहाँ अकेले नहीं हैं असहाय नहीं हैं हम आपके साथ हैं हमारी टीम अब तक लगभग 10,0000 लोगों को भोजन करा चूकी हैं और परमात्मा कि कृपा से इस प्रकार की सेवा को आगे भी चलाते रहने कि योजना है|
महोदय हमारा उद्देश्य है कि धर्म का प्रचार हो धर्म को लोग अपने जीवन मे अपनाये लोगों की सेवा करें और अपने इस जीवन को सार्थक बनाएं क्योंकि मानव जीवन अनमोल है ।इस धार्मिक कार्य मे सहयोग कर रहे हैं हमारे नरेंद्र दादा (वाराणसी) ,मनोज दादा (बोकारो) ,कृपा , शालिनी, रिया, जया, प्रिया, हर्ष, अंकित और अवधूतिका आनंद प्रतिष्ठा आचार्या मौजूद थे।

