Tuesday, December 16

आजमगढ़।निजामाबाद के सहरिया स्थित स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल पर खेल एवं लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

निजामाबाद के सहरिया स्थित स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल पर खेल एवं लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सहारिया में स्थित स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल में खेल एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक आलमबदी ने फीता काट कर किया। और अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और खेल से शरीर स्वस्थ होता है और तभी विकास होता है।यहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों को कहा कि बच्चे और बच्ची दोनों अपनी मेहनत से शिक्षा लेकर देश सेवा में अग्रणी हो रही है । इस मौके पर हम सभी से कहते है कि आप माता पिता की आज्ञा जरूर माने ।उनकी कही और समझाई बाते पालन की जाए तभी आप होनहार बच्चे देश की सेवा में ऊंचे पदों को हासिल कर गांव जिला प्रदेश देश और इस स्कूल का नाम रोशन करेंगे। अगर आप ईमानदारी और मेहनत में रहे तो सदैव ऊंचे बनेंगे।उदघाटन के बाद मुख्यातिथि के रूप में आए क्षेत्रीय विधायक आलमबदी का संस्था के प्रबंधक नदीम शेख और प्रिंसिपल शाहनवाज ने बुके देकर सम्मानित स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के आलावा माज बिन साद मोहम्मद आदिल मुजीबुर्रहमान मोहम्मद ताहिर तबस्सुम शेख सुहेल अहमद विनोद पाठक के आलावा स्कूल के शिक्षक बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।

अंत में अपने स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर आए सभी का प्रबंधक नदीम शेख ने आभार जताया और कहा कि यह प्रतियोगिता तीन दिन तक होगी और अंत में प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *