Sunday, December 14

शाहजहांपुर /सपा नेता लखन प्रताप सिंह के नेतृत्व में ददरौल विधानसभा क्षेत्र के बादशाह नगर में हुई पीडीए चर्चा 

सपा नेता लखन प्रताप सिंह के नेतृत्व में ददरौल विधानसभा क्षेत्र के बादशाह नगर में हुई पीडीए चर्चा 

शाहजहांपुर / सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 27 जनवरी से पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत शुरुआत हुई। जिसके बाद मंगलवार को नौवे दिन भी शाहजहांपुर के 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी रामगोपाल राठौर की अध्यक्षता में सेक्टर नंबर 37 बादशाह नगर सेहरामऊ दक्षिणी में पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्रीय लोगों को पीडीए परिवार से जुड़ने की अपील की और पीडीए परिवार में शामिल हुए सभी सदस्यों को फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया।

इस दौरान लखन प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश और देश में संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी लड़ रही क्योंकि यदि संविधान जिंदा रहेगा तो गरीब सुरक्षित रहेगा उन्होंने कहा बीजेपी मंदिर मस्जिद हिन्दू मुस्लिम के मुद्दों पर देश को बाट रही है जिसमें किसी का भी भला नहीं है हिन्दू मुस्लिम मुद्दे को बनाकर देश की जनता का ध्यान महंगाई जैसे मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है जो देश और देश की जनता के लिए बहुत ही घातक है इस लिए आप सभी पीडीए परिवार से जुड़कर देश देश के संविधान को सुरक्षित करके अपने आप को मजबूत बनाने का काम करे इसी में देश और देशवासियों की भलाई है।

प्रभारी रामगोपाल राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था जीरो है। अपराध चरम पर है। भाजपा सरकार में जगह-जगह महिला अपराध व हत्याएं हो रही है। कानून व्यवस्था और भ्रष्टचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है। अन्याय, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। पूरे प्रदेश में लूट मची है। लूट और भ्रष्टाचार यूपी में इतनी कभी नहीं थी। भाजपा की डबल इंजन सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार से आम आदमी त्रस्त है।

इस मौके नगर उपाध्यक्ष असलम खां, तारीक खां , मोहसिन खान, शरद शर्मा, नन्हे लाल ,ठाकुर टिंकू सिंह, ठाकुर लल्लन सिंह, पिंकू तिवारी, मोहम्मद राजा, सत्येंद्र यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, नरवीर कठेरिया फौजी, इसाक मोहम्मद ,डॉक्टर शफी मोहम्मद, लाल मोहम्मद, बलबीर ,सुब्रत बाजपेई ,जितेंद्र गुप्ता, इकबाल ,इरफान ,पिंकू सिंह ,अमन ,हरिशचंद्र ,पूर्व प्रधान (देवकली)आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *