Friday, December 19

आजमगढ़ के अहलौला बाजार में हुआ पशु आरोग्य शिविर का आयोजन,दी गई जानकारी 

आजमगढ़ के अहलौला बाजार में हुआ पशु आरोग्य शिविर का आयोजन,दी गई जानकारी 

आजमगढ़। मंगलवार को अहरौला बाजार के खजुरी में एपंडित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया l मेले के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व श्रीकृष्ण पाल रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ गौ माता के पूजन एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण कर के किया गया । मेले में विभिन्न ग्रामों से कुल 4364 पशु आए थे। जिनकी सामान्य चिकित्सा 1250 कृमनाशक दवा दी गयी।1950 शल्य चिकित्सा 20 कृत्रिम गर्भाधान .05 पशुधन टीकाकरण 670 आदि से पशुपालकों लाभान्वित किया गया। पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन , पशुवो के रख रखाव, भरण पोषण , एवं विभिन्न रोगों के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई । पशुपालकों को सेक्स सीमन द्वारा बछिया कैसे पैदा हो एवं उसके क्या फायदा है की भी जानकारी दी गई ।

जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने ऐसे आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि पशुपालकों को ऐसे आयोजनों का लाभ उठायें । मेले में नोडल अधिकारी डा अश्वनी तिवारी , अपर निदेशक आजमगढ़ मंडल डा नीरज कुमार गौतम, संयुक्त निदेशक डा अरविंद कुमार गिरी डा बी पी पाठक , मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ डा मुकेश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलिया सुशील मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।मेले में विशेष सहयोग के लिए यहां के ग्राम प्रधान एवं छेत्र की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद किए डा मुकेश गुप्ता मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ मंडल ने कहा पंडित दीन दयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर बहुत ही सफल रहा मैं यहां की टीम को बधाई देता हूं । डा अश्वनी तिवारी नोडल अधिकारी ने कहा पशुपालकों को अपने पशुवों का बीमा अवश्य कराना चाहिए । पशुवो को समय से टीकाकरण कराए एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी अपने छेत्रीय पशु चिकित्सालय से प्राप्त करें। डा नीरज कुमार गौतम अपर निदेशक ग्रेड 2 आजमगढ़ ने बताया एमएलएम योजना अंतर्गत भेड़, बकरी एवं सुकर पालन में सरकार द्वारा 50% अनुदान दिया जा रहा है ।इससे बृहद स्तर पर भेड़, बकरी एवं सुकर पालन किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *