
बलिया। प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठकर बच्चे पढ़ने को मजबूर
संजीव सिंह बलिया।स्थानीय नगर पंचायत के सराय चावट में स्थित प्राथमिक विद्यालय निपुण पोषित कर दिया गया है. लेकिन यहां के बच्चे आज भी जमीन पर बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं. यहां का समरसेबल पिछले 1 साल से खराब है. यहां दिव्यांग शौचालय भी नहीं है. प्रधानाध्यापिका शिवानी सिंह ने बताया कि समरसेबल को बनाये जाने के लिये अधिशासी अधिकारी को कई बार पत्र लिखा गया. लेकिन पहल नहीं की गई. नगर पंचायत की अध्यक्ष इंदु देवी का कहना है कि ऑपरेशन कायाकल्प से इन विद्यालयों को संतृप्त करने के लिए बोर्ड की बैठक में कार्य योजना बनाई गई है.

