
आजमगढ़ के शाहपुर बाजार में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ।
आजमगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग व किसान सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे व विजली के निजीकरण व भारी-भरकम विजली बिल को माफ करने को लेकर शाहपुर बाजार में नुक्कड़ व सभा के माध्यम से विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए । सभा को सम्बोधित करते हुए इम्तियाज वेग ने कहा कि सरकार सबकुछ उद्योग पतियों के हाथों बेच देना चाहती है । किसानों के मुद्दे पर सरकार मौन हो जाती है ।किसानों के उत्पादन का लागत मूल्य नहीं मिल रहा। नहरों में समय से पानी नहीं है। उन्होंने ने कहा कि विकास के नाम पर बजट का बंदर बांट हुआ। बिजली विभाग के मनमाने ढंग से कमजोर तपके से बिजली बिल वसूला जा रहा हैं। कनेक्शन काट कर जोड़ने के नाम पर अबैध वसूली की जा रही है।थाना, ब्लॉक, तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसानों को देने के नाम पर धोखा है। जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा चार सूत्रीय मांगों को लेकर 14 फरवरी को विद्युत सबस्टेशन रेडहा के पास विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। मांगों में 1.5 लाख तक व ऊपर की बिजली बिल माफ , विद्युत विभाग का निजीकरण न हो, किसानों के गन्ने की पर्ची समय से व भुगतान समय से क्रिया जाय, नहर मे पानी , किसानों को प्रचुर मात्रा में रासायनिक उर्वरक सहित मांगों को लेकर 14 फरवरी को प्रदेश के राज्यपाल के नाम भेजा जाएगा। अहरौला कप्तानगंज मार्ग को अभिलंब ठीक किया जाय आदि शामिल हैं।इस मौके सभाजीत,रामकेवल, जवाहर यादव, अश्वनी कुमार, गुड्डू, बबलू, रामप्रसाद, राजेन्द्र,राम केवल, अंगद चौबे, राजाराम, नासिर,नंदलाल,गजराज,सुबास, आदि लोग मौजूद रहे।।
