Tuesday, December 16

हापुड़।सोए नगर पालिका  कर्मचारी दो महीने से टूटी पाइपलाइन से बहता पानी।

सोए नगर पालिका  कर्मचारी दो महीने से टूटी पाइपलाइन से बहता पानी।

 लेखराज कौशल । हापुड़ 

जनपद हापुड़ के मोहल्ला सराई बसारत अली तहसील चोपला बड़े डाकखाने के सामने वार्ड नंबर 30 मैं पाइपलाइन दो महीने से टूटी हुई है।

बता दें की हापुड़ शहर का मेन चौराहे के चंद कदम की दूरी पर स्थित है मोहल्ला सराई बशरत अली और वही पर हैँ गुलावठी बस स्टैंड जहाँ से ज्यादातर नगर पालिका कर्मचारी हो कर गुजरते हैँ मगर पिछले दो महीने से किसी की भी नजर इस टूटे हुए पाइप और बहते पानी की तरफ ध्यान ही नहीं जाता ईधर मोहल्ले के रहने बाले आशु. मुनाजिर. मिस्टर. विनोद. इनाम. आदि का कहना है की अब तो पीने का पानी भी गन्दा और बदबूदार आने लगा है।अगर उक्त पाइप क़ो सही करने की सारी कोशिश बेकार साबित हो रहीं हैँ लोगों को पानी पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है और पानी में बदबू भी आती है और गंदा पानी भी आ रहा है और और आने जाने वाले लोगों को भरे हुए पानी का सामना भी करना पड़ रहा है और चलने फिरने में मोहल्ले वालों को आने-जाने में दिक्कत आ रही है ।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराई जाए जिससे हम गंदा पानी पीने से बच सके और बीमार होने से बच् सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *