
दिव्यांग महिला की जमीन पर कब्जा करने और मांगने की धमकी देने का आरोप।
जौनपुर।जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरईपार निवासी अवनीश तिवारी ने तेजी बाजार थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 1962 से वह जिस जमीन पर कब्जा है उसे पर विपक्षी अतिक्रमण कर रहे हैं और हस्तक्षेप करने के बाद परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हैं।
अवनीश तिवारी का आरोप है कि बीते 27 जनवरी को दबंग पाटीदार उनके घर पर चढ़ आए। घर पर उनकी दिव्यांग माताजी और उनके दिव्यांग भाई थे जिन्हें पाटीदारों ने कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी दी। वहीं इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अवनीश तिवारी के घर पर पुलिस टीम पहुंची है पुलिस टीम के सामने विपक्षी अवनीश तिवारी के परिजनों को मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वह तेजी बाजार थाने में अपनी शिकायत लेकर गए लेकिन वहां थाना अध्यक्ष द्वारा उनकी शिकायत को नहीं सुना गया। इस मामले में अवनीश तिवारी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की गई है। बड़ा सवाल यह है कि थाने से बैरंग लौटे परिवार को पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के यहां से न्याय मिल पाता है या नहीं.?

