
स्टेट टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
आजमगढ़ । एक्सटर्नल एसेसमेंट स्टेट टीम द्वारा सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।
एक्सटर्नल एसेसमेंट स्टेट टीम के डाक्टर जीशान, डाक्टर वसीम अली तथा डाक्टर मिथिलेश कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर का कायाकल्प द्वारा कायाकल्प योजना के तहत हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने अस्पताल की साफ सफाई, स्वच्छता, रखरखाव और इनफेक्शन प्रीवेंशन मेजरस को बढ़ावा देने का आदि का निरीक्षण किया । और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।विगत दो वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर का कायाकल्प असेसमेंट हो रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा। निरीक्षण टीम संतुष्ट दिखीं।
