Tuesday, December 23

बदायूं में फिर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया सिपाही जमीन के मामले में निस्तारण कराने के नाम पर ले रहा था रिश्वत।

बदायूं में फिर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया सिपाही जमीन के मामले में निस्तारण कराने के नाम पर ले रहा था रिश्वत।

बदायूं / जनपद में आए दिन एंटीकरप्शन टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे है लेकिन पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही अभी कुछ दिन पूर्व इसी जनपद में एक दरोगा  को भी एंटीकरप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया था आज इसी क्रम में आज एक सिपाही को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन में तैनात सिपाही मनोज भार्गव पुत्र रामशरण भार्गव जो जनपद लखीमपुर के थाना ईशा नगर के ग्राम रायपुर का निवासी है एक जमीन बिक्री के रुपए के लेन देन के चल रहे विवाद में निवारण कराए जाने को 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था जिसे बरेली मंडल की भ्रष्टाचार निवारण टीम ने वादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पुलिस चौकी शहीद भगत सिंह नवादा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं से रंगे हाथ पकड़ लिया आपको बताते चले कि शिकायतकर्ता शादाब थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं की माता जी द्वारा विपक्षीगण विलालउद्दीन आदि को प्लाट के बैनामे किये गये उनके कुछ रुपये का लेन देन आपस में शेष रह गया था जिसके सम्बन्ध शिकायतकर्ता के पिता के विरुद्ध विलालउद्दीन आदि नें शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी नवादा में दिया उक्त के निस्तारण कराने के एवज में उक्त सिपाही 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था जिसपर शिकायत कर्ता द्वारा टीम से संपर्क किया जिसपर

टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने टीम के सदस्यों ने जाल बिछाकर कर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज ‘भार्गव मुख्य आरक्षी थाना सिविल लाइन्स जनपद बदायूं के विरुद्ध थाना विनावर जनपद बदायूं पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *