
चार दिन पूर्व गायब प्रॉपर्टी डीलर का शव रजवाहे में पड़ा मिलने से मचा हड़कंप।
लेखराज कौशल
हापुड़/धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूखे रजवाहे में युवक के शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि थाना कपूरपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव पारपा निवासी बलबीर प्रॉपर्टी डीलर चार दिन पूर्व घर से गुलावठी के लिए कह कर गया था।जो देर रात्रि घर वापस नहीं आया। जिसको तलाश करने के उपरांत पीड़ित परिजनों ने संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए प्रॉपर्टी डीलर बलवीर की गुमशुदगी कपूरपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसको लेकर कपूर पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर बलबीर का धौलाना थाना क्षेत्र में सूखे रजवाहे में पड़ा मिलने की पुष्टि हुई है। घटना के पीछे 25 से 30 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर बलवीर की गला घोटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

