Thursday, December 18

अभिनेता राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में हुआ निधन शाहजहांपुर पैतृक गांव कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार

अभिनेता राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में हुआ निधन शाहजहांपुर पैतृक गांव कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार

मुजीब खान

शाहजहांपुर / ब्रेन हेमरेज के कारण पिछले दस दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के 73 वर्षीय पिता नौरंग लाल यादव ने कल अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया कल शाम राजपाल यादव जो पिछले 10 दिनों से पिता के हुआ साथ अस्पताल में थे उनके शव लेकर शाहजहांपुर के थाना बंडा अंतर्गत ग्राम कुंडरा पहुंचे जहां आज उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया ।

आज शनिवार को सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त राजपाल यादव भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अंत्येष्टि स्थल पर राजपाल के बड़े भाई ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। विगत नौ जनवरी को नौरंग लाल यादव की तबीयत खराब हुई थी। परिवारवालों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ। बृहस्पतिवार को हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें दिल्ली एम्स ले गए थे। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को पिता का शव लेकर अभिनेता राजपाल यादव कुंडरा लौटे तो उनके आवास पर शोकाकुल लोगों का तांता लग गया।

सांत्वना देते लोगों के बीच अभिनेता राजपाल अपने पिता के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए उनकी यादों में खो गए। अभिनेता राजपाल ने बताया कि उनके पिता कुंडरा में अपनी ननिहाल में आकर बसे थे। जब वह एक साधारण स्कूल में पढ़ाई कर परीक्षा पास करते थे तो उनके पिता स्कूल के प्रधानाचार्य से आकर यह जरूर पूछते थे कि वह खुद की मेहनत से पास हुआ है या उसे पास किया गया है। पिता के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनके पिता ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति में भी हम सभी भाइयों को शिक्षित कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *