
स्माइल ऑपरेशन के तहत गुमशुदा युवक को सकुशल किया बरामद।
लेखराज कौशल
हापुड़ /पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत गुमशुदा युवक को अथक प्रयास के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पिलखवा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मौहल्ला धोबी चौक निवासी युवक अभिषेक कहीं चला गया था। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका। जिसकी पीड़ित परिजनों के द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी गई।उक्त सूचना पर थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 23/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर गुमशुदा युवक की तलाश हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। और एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के निर्देशन में हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे। ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा गुमशुदा युवक को अधक प्रयास के बाद कस्बा पिलखुवा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं पीड़ित परिजनों के द्वारा हापुड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

