
बरदह थाना क्षेत्र के मुक्ति गंज बाजार में चोरी, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में एक ही रात दर्जन दुकानों का अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़ कर नगदी समेत समान उठा ले गए। चोरी से ख़फ़ा ग्रामीणो ने सरय मोहन – मार्टिनगंज मार्ग को जाम कर दिया।गुरुवार की रात चोरों ने घने कोहरे का फायदा उठाया। लगभग दर्जन भर दुकानों का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत सामान उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह जब दुकान में चोरी की खबर मिली तो लोग दंग रह गए। आक्रोशित बाजार व क्षेत्र वासियों ने सराय मोहन – मार्टिनगंज मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आकोषित दुकानदार को शांत कराया जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।तब जाकर जाम ख़त्म हुआ।
