Friday, December 19

बलिया।26वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गाजीपुर

26वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गाजीपुर

बलिया।26वें शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच श्री सुभाष इण्टर कालेज ताड़ी बड़ागांव के प्रागंण में गाजीपुर और गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमें गाजीपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। गाजीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गाजीपुर के मोहम्मद आमिर ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और तीर चौका शामिल रहा। इसरार अहमद ने 39 रनों की खेली, जिसमें 7 चौका शामिल रहे।

जवाब में उतरी गोरखपूर की टीम 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें पवन सिंह ने 10 गेंदो पर 4 चौका और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज गोरखपुर के लिए टिककर नहीं खेल सका और गोरखपुर की टीम 17 ओवर 3 गेंद में सिमट गई। इस तरह गाजीपुर की टीम गोरखपुर की टीम को 48 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

मैच का उद्घाटन पूर्व भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने फीता काटने के साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्कोरिंग का कार्य राजीव सिंह और प्रवीण सिंह तथा कमेंटेटर का कार्य रखीराज सिंह और शिवपाल सिंह ने किया। अम्पायर की भूमिका हीरालाल सिंह और रघुधन प्रसाद ने निभाई। प्रतियोगिता आयोजन में अध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी, सचिव रघुधन प्रसाद, शेलेश्वर सिंह, राजीव सिंह मुकेश, मुकेश सिंह, आशीष सिंह, मनीष सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *