Wednesday, December 17

हापुड़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की आपातकाल बैठक हुई संपन्न।

हापुड़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की आपातकाल बैठक हुई संपन्न।

लेखराज कौशल 

हापुड़/उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद हापुड़ की एक अति महत्वपूर्ण आपातकाल बैठक जिलाध्यक्ष संचित त्यागी (जिम्मी प्रधान )के निवास पर संपन्न हुई । आपातकाल बैठक में गिरजेश शर्मा (प्रधान लिपिक) चौधरी ताराचंद इण्टर कॉलेज तगा सराय हापुड़ के साथ उन्ही के विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा विद्यालय समय में साजिश के तहत मार-पिटाई एवं जानलेवा हमले के विरोध में चर्चा की गई। एवं आगे की रणनीति तैयार की गई। इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ हापुड़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने गिरजेश शर्मा से उनके विद्यालय जाकर मुलाकात कर प्रकरण का संज्ञान लिया। जिसमें गिरजेश शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों को बताया कि श्रीमती कुसुम अध्यापिका, चौधरी ताराचंद इण्टर कॉलेज की चयन वेतनमान पत्रावली समय से बनाकर लिपिक कार्यालय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय हापुड़ में ससमय जमा करा दी गई थी। लेकिन पत्रावली में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ द्वारा आपत्ति लगा दी गई थी। जिसकी जानकारी श्रीमती कुसुम अध्यापिका को समय से दे दी गई थी। और लिपिक कार्यालय द्वारा पत्रावली में लगी आपत्तियो का निराकरण भी किया जा रहा था। जिसमें श्रीमती कुसुम भी संतुष्ट थी।लेकिन विद्यालय के एक अध्यापक अनुज सिरोही द्वारा श्रीमती कुसुम अध्यापिका के प्रकरण को मोहरा बनाकर गिरजेश शर्मा से विद्यालय समय में पुरानी रंजिश निकालकर मार-पिटाई एवं जानलेवा हमला किया गया। जिसके गिरजेश शर्मा ने साक्ष्य सहित संगठन के पदाधिकारियों को इस घटना के संबंध में अवगत कराया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या से भी इस सम्बंध में मुलाकात की प्रधानाचार्या ने बताया कि शिक्षक अनुज सिरोही द्वारा जो भी किया गया है।वह बिल्कुल गलत है घटना को लेकर जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में काफी रोष है। जिला अध्यक्ष संचित त्यागी (जिम्मी प्रधान) ने गिरजेश शर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन इस अप्रिय घटना को बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा। जिला मंत्री अंकित शर्मा ने कहा कि गिरजेश शर्मा के साथ जो हुआ है। वह बहुत ही निन्दनीय घटना है। जिसके लिए संगठनात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव भी मौजूद थे।और उन्होंने भी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया है। मोहित राघव ने कहा कि विद्यालय समय में अनुज सिरोही द्वारा अनावश्यक रूप से ऐसा करने से छात्रों की शिक्षा एवं भविष्य भी प्रभावित होता है। बैठक एवं प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव , जिला संरक्षक कृष्णवीर शर्मा,जिला अध्यक्ष संचित त्यागी (जिम्मी प्रधान) , जिला मंत्री अंकित शर्मा,कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा , संगठन मंत्री पवन राय ,आशीष कुमार , विनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *