
सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर पहुंची आठ सदस्यों की टीम ने किया असेस्मेंट
लेखराज कौशल
हापुड़/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कायाकल्प को लेकर अलीगढ़ मेरठ हापुड़ तीन जनपदों से पहुंची आठ सदस्यों की टीम के द्वारा असेस्मेंट किया गया। टीम के द्वारा असेस्मेंट के दौरान वार्डों में साफ सफाई, दवाइयां के वितरण एवं दवाइयों के रखरखाव,नर्सिंग रूम, सहित सभी स्वास्थ्य सेवा
व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। जिसके चलते स्कोर 80 को पार करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आनंदमणि के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्कोर का श्रेय देते हुए आभार व्यक्त किया गया।

