Thursday, December 18

बरेली।अपनी रोज की सवारी महिला को दिल दे बैठा रिक्शा चालक घर ले जाकर दिया नशा और कर ली शादी।

अपनी रोज की सवारी महिला को दिल दे बैठा रिक्शा चालक घर ले जाकर दिया नशा और कर ली शादी।

बरेली / महानगर में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे रिक्शे वालो से भी महिलाएं सुरक्षित नहीं एक ई रिक्शा चालक जिस एक महिला को रोज छोड़ने जाता था उसी से प्यार कर बैठा और उसे घर ले जाकर उसे नशा देकर जबरन शादी कर ली जिसकी तहरीर ई रिक्शा चालक के विरुद्ध महानगर के थाना किला में दी है ।

दी गई तहरीर में युवती ने बताया है कि वह एक सर्राफ की दुकान पर कार्य करती है जिसके कारण उसने घर से दुकान से घर जाने के लिए एक ई रिक्शा तय कर रखा है जिस पर करीब डेढ़ माह से प्रतिदिन आती जाती थी उसने बताया कि रिक्शा चालक गुलाब नगर स्थित पंजाब पुरा का रहने वाला है उसने बताया कि वह रस्ते भर उससे बात करता रहता था विगत 29 दिसम्बर को वह अपने घर से दुकान जाने को निकली लेकिन युवक उसे दुकान न ले जाकर अपने घर ले गया। वहां उसने अपने मां-पिता और भाई से मिलवाया और शादी के लिए कहा। जिस पर युवती ने कहा कि वह पहले अपने पिता से पूछकर बताएगी। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने अपने घर पर उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद वह उसे अपने घर से कहीं और ले गया। रात भर अपने साथ रखने के बाद उसे उसके घर के पास छोड़ गया। युवक ने उससे नशे की हालात में शादी कर ली।। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *