
निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में मितई यादव अध्यक्ष व चंद्रेश राम मंत्री निर्वाचित
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव गहमी गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें मितई यादव अध्यक्ष व चंद्रेश राम मंत्री चुनें गये।दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद का चुनाव शुक्रवार को गहमा गहमी के बीच शुरू हुआ। शाम पांच बजे मतगणना शुरू हुई। जिसमें मितई यादव को अध्यक्ष और चन्देश राम को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया है। अध्यक्ष पद पर मितई यादव को 56 वोट और उनके प्रतिद्वंदी काली प्रसाद राय को 31 वोट प्राप्त हुए हैं । मंत्री पद पर चंद्रेश राम को 65 वोट और उनके प्रतिद्वंदी दिनेश राय को 23 वोट प्राप्त हुए हैं । बाकी सभी पदों पर निर्विरोध विजई घोषित हुए।
शुक्रवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ था । जो ढाई बजे समाप्त हुआ। उसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई । सबसे पहले मतगणना मंत्री पद कि दूसरे चरण कि चल रही थी जिसके एक वोट कि गणना को लेकर वाद विवाद होने लगा ।जिसके चलते लगभग एक घंटा तक मतगणना बंद थी ।उसके बाद एल्डर कमेटी के लोगों ने आपस में बातचीत कर पुनः मतगणना शुरू हुई । और शाम पांच बजे एल्डर कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने मितई यादव को अध्यक्ष और चन्देश राम को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया । और बाकी सभी पदों पर निर्विरोध को घोषित किया गया । समर्थको ने विजयी प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
