
आजमगढ़।कार्यालय बनाने के लिए उलमा काउंसिल नेता पर जमीन कब्जा का आरोप।
आजमगढ़। परिवार संग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची कंधरापुर थाना निवासिनी शायरा ने आरोप लगाया है कि खुद को उलमा काउंसिल का नेता बताने वाले एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से उसकी जमीन का कुछ हिस्सा अपने नाम से दर्ज करा लिया गया है। जबकि 2020 से न्यायालय में मामला विचाराधीन है। पीड़िता ने आरोप लगाया है न्यायालय की अवहेलना करते हुए तथाकथित नेता द्वारा उक्त जमीन पर उलेमा काउंसिल का कार्यालय बनाने की नियत से निर्माण कार्य करवाते हुए कब्जा किया जा रहा है। मामले में परिवार संग एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने शिकायती पत्र सौंपकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। वही जब उलेमा काउंसिल के यूथ प्रदेश अध्यक्ष नूरूलहुदा से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराई है इसलिए मकान निर्माण कर रहे है। उक्त जमीन के मामले में न्यायालय में अबतक कोई भी मुकदमा खड़ा नहीं हुआ है इसलिए न्यायालय का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है। हालांकि उलेमा काउंसिल के पदाधिकारियों का कहना है इस पूरे मामले से ही पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है।

