Friday, December 19

बीपीएससी शिक्षक बनने पर परिजनों में खुशी

बीपीएससी शिक्षक बनने पर परिजनों में खुशी

सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सलखुआ बाजार निवासी अनु कुमारी ने बीपीएससी शिक्षक बन कर क्षेत्र का मान बढ़ाई है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कक्षा 10 प्लस 2(पीजीटी) के लिए 1752 पदों के लिए संपन्न परीक्षा में 1746 चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संगीत, डांस, शारीरिक शिक्षा, और अन्य विषयों के लिए पद शामिल हैं। सहरसा जिले के सलखुआ निवासी अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार के पुत्रवधु अनु कुमारी ने बाजी मारी है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। यादवेंद्र प्रताप उर्फ कन्हैया की पत्नी अनु के पी जी टी शिक्षक बनने पर खुशी का इजहार करते बताया की मेहनत कभी व्यर्थ नही जाता है, एक न एक दिन फल जरूर मिलता है। अनू ने अपने दूसरे प्रयास में बीपीएससी शिक्षिका बन सफलता प्राप्त किया है। इतिहास विषय से उत्तीर्ण अनू ने बताया कि 2002 मैट्रिक, 2004 में इंटरमीडिएट, 2008 में स्नातक एवं 2010 में एम ए के बाद बैंकिंग की तैयारी में थे। उसके बाद 2019 में बीएड की परीक्षा पास किया। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित परिवारजनों व गुरूजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *