
ब्रेक लगाने के विवाद में बीजेपी नेता के गनर सिपाही ने नगर निगम के बाबू को जड़ा थप्पड़ , पीड़ित ने सस्पेंड करने की मांग
शाहजहांपुर / आज कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ड्यूटी पर जा रहे नगर निगम के एक बाबू को एक बीजेपी नेता के गनर सिपाही ने मात्र इस लिए थप्पड़ जड़ दिया कि दोनों लोग जाम में अपनी बाईकों के साथ फंसे थे सिपाही को तैश आ गया और उसने नगर निगम के बाबू को थप्पड़ जड़ दिया और बाइक से बैठकर वहां से चलता बना बाबू के परिजन और नगर निगम कर्मी कोतवाली चौकी में इकठ्ठा हो गए और सिपाही पर कार्यवाही के साथ उसके निलंबन की मांग करने लगे जिस पर इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक पीड़ित बाबू अपने परिवार के साथ कोतवाली में कार्यवाही किए जाने को लेकर डटा था।
चौक कोतवाली के मोहल्ला मेहमान शाह के रहने वाले अमरदीप नगर निगम में बाबू हैं। वह सुबह दस बजे स्कूटी से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। जैसे ही अमरदीप अंजान पुलिस चौकी के पास पहुंचे तभी वहां पर भीड़ लग गई।पीड़ित का आरोप है कि भीड़ ज्यादा थी। इस बीच बाइक सवार दो पुलिसकर्मी भी वहां से गुजरे और भीड़ ज्यादा होने के कारण सिपाही और हमको तेज ब्रेक लगाना पड़ा। इस पर सिपाही को गुस्सा आ गया। सिपाही एक भाजपा नेता का गनर बताया जा रहा है। बाबू के साथ तमाम लोग कोतवाली पहुंच गए। हंगामा करते हुए उन्होंने सिपाही को सस्पेंड करने की मांग की है। वहीं सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार स्थानीय लोगों के साथ अभी भी थाने में डटे हुए हैं।बावजूद इसके उन्होंने मेरे गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। पीड़ित की मांग है कि आरोपी सिपाही माफी मांगे और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का उत्पीड़न नही चलेगा। ये संविधान से चलने वाला देश है।

